The troubleshooter Hanuman ji takes away all kinds of sufferings and troubles that come on his devotees. It is believed that Lord Hanuman is a deity who is quick to please. Perhaps this is the reason why there are the highest number of devotees who worship Hanuman ji.In the temple of the house, Hanuman ji keeps the idol and the picture, but do you know which form of God should be enthroned in the house and which is not. Some forms of Bajrangbali should not be kept at home, this leads to tribulation and unrest.
संकटमोचक हनुमानजी अपने भक्तों पर आने वाले तमाम तरह के कष्टों और परेशानियों को हर लेते हैं। ऐसी मान्यता है कि भगवान हनुमान जल्दी से प्रसन्न होने वाले देवता हैं। शायद यही वजह है कि हनुमान जी को पूजने वाले भक्तों की सबसे ज्यादा संख्या है। हनुमान जी राम भक्त है और उनकी शरण में जाने मात्र से भक्तों के सभी संकट दूर हो जाते हैं। लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि भगवान के किस स्वरूप को घर में विराजित किया जाए और किसको नहीं। बजरंगबली के कुछ रूपों को घर पर नहीं रखना चाहिए इससे क्लेश और अशांति रहती है।